अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी हाल ही में दोस्तों संग पार्टी के लिए एक रेस्त्रां पहुंचीं.
अपने बेस्टफ्रेंड ओरी की गाड़ी से जब निसा उतर रही थीं तो वह गिरते- गिरते बचीं.
निसा जैसे ही गाड़ी का दरवाजा खोलकर उतर रही थीं तो बॉडीगार्ड बंद करने के लिए आया.
इसी बीच निसा बॉडीगार्ड से टकरा भी गईं. पर यह मोमेंट काफी फनी नजर आया.
निसा भी वीडियो में हंसते हुए दिख रही हैं. वहीं, ओरी भी उनके पीछे- पीछे रेस्त्रां में जाते हुए दिखे.
बॉडीगार्ड भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया. निसा इस मोमेंट के बाद सीधा रेस्त्रां में चली गईं.
हैवी मेकअप, खुले बाल और व्हाइट फ्लैंट्स में निसा पार्टी करने पहुंची थीं.
ग्रे क्रॉप टॉप और सिम्पल ब्लू जीन्स में निसा ने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
फैन्स इस वीडियो को देखकर निसा को सलाह दे रहे हैं कि वह संभलकर उतरा करें. किसी दिन गिर जाएंगी.