2 April 2023 सोर्स- योगेन शाह

अंबानी पार्टी में काजोल को न्यासा ने किया पोज देने से इनकार, यूजर्स बोले- इतने नखरे?

काजोल संग न्यासा देवगन

अंबानी परिवार के इवेंट के दूसरे दिन न्यासा देवगन अपनी मम्मी काजोल के साथ आईं. 

काजोल जहां व्हाइट डीप नेक लॉन्ग गाउन में नजर आईं तो वहीं, न्यासा ने ग्लैमरस ड्रेस पहनी थी.

काजोल के गाउन पर चिकनकारी वर्क हुआ था. न्यूड मेकअप के साथ बालों में बन बांधा हुआ था.

इसके साथ काजोल ने पर्ल और अमरेल्ड नेकलेस पहना था. गोल्डन क्लच कैरी किया था.

वहीं, न्यासा के लुक की डिटेलिंग की बात करें तो उन्होंने डीप नेक शिमरी ड्रेस पहनी हुई थी.

इस ड्रेस के स्ट्रैप्स के साथ वेल जूड़ी थी जो वनेट की बनी थी. किनारे पर सुरोस्की बॉर्डर बना था. 

न्यासा ने बालों को खुला रखा था और माथे पर डायमंड मांग टीका टाइप लगाया था.

न्यूड मेकअप, लिपस्टिक, हाई हील्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया था.

दोनों साथ में पैपराजी को पोज दे रही थीं कि तभी काजोल ने न्यासा से अकेले फोटोज क्लिक कराने के लिए कहा.

न्यासा ने बिना पब्लिक को देखे, इनकार कर दिया और वहां से चली गईं.

फोटोज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि न्यासा की यह बात सुनकर काजोल को हल्का गुस्सा आया पर वह शांत रहीं.

यूजर्स अब न्यासा की इस बात को देखकर कह रहे हैं कि इनके नखरे हैं.