6 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
रेड मिनी ड्रेस में न्यासा देवगन, लगीं खूबसूरत, देखते ही दिल हार बैठे फैन्स
न्यासा का सिंपल लुक
अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन फ्रेंड्स संग आजकल खूब मस्ती कर रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हाल ही में न्यासा को ओरी और शनाया संग जमकर पार्टी करते स्पॉट किया गया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हालांकि, पार्टी के लिए इस बारी न्यासा ने लुक को थोड़ा सिंपल रखने की कोशिश की.
सोर्स- इंस्टाग्राम
रेड स्पेगेटी स्टाइल ड्रेस के साथ न्यासा ने ब्राउन फ्लैट स्लीपर्स कैरी की थीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
बालों को खुला रखा था. हैवी मेकअप और पिंक लिपस्टिक के साथ लुक को कम्प्लीट किया था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
जानकारी के लिए बता दें कि न्यासा की उम्र केवल 19 साल है और फिटनेस कमाल की है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
न्यासा अक्सर ही अपने बेस्टफ्रेंड ओरी (ऑरहन अवात्रामणि) संग पार्टी करती स्पॉट होती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
आजकल मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में इवेंट चल रहा है. जहां रोज रात में लेट नाइट पार्टीज हो रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
न्यासा के साथ इस बारी शनाया कपूर भी स्पॉट हुईं. मल्टीकलर बॉडी फिटेड ड्रेस में यह कमाल दिखीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
आर्यन के डेब्यू से खुश सनी, लुटाया प्यार, बोले- पिता शाहरुख को गर्व होगा...
मशहूर एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी, इतने बड़े हो गए संजय दत्त के जुड़वां बच्चे
38 साल की शादी में दरार, अलग हो रहे गोविंदा-सुनीता? बेटी ने बताया सच- मेरे पिता...
'मुझे बुरी तरह छुआ', भीड़ में एक्ट्रेस संग हुई छेड़छाड़, बोली- शूटिंग के वक्त हवेली में...