'अकेला महसूस कर रहा', न्यासा- जाह्नवी के बेस्टफ्रेंड ओरी का छलका दर्द! एक्ट्रेस ने लुटाया प्यार

By Aajtak.in

Credit: Instagram

ओरी ने बयां किया दर्द

ओरहन अवात्रमणि को प्यार से इनके दोस्त ओरी बुलाते हैं. सोशल मीडिया पर यह काफी एक्टिव रहते हैं.

जब- जब अजय देवगन और बोनी कपूर की बेटियों संग पार्टी करते हैं तो चर्चा में आते हैं.

इस बार वह अपनी खुद की फोटो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. ओरी ने कलरफुल टी- शर्ट में कुछ फोटोज शेयर की हैं.

ये सभी फोटोज हैं तो ब्लर, लेकिन इसमें इनका उदास चेहरा साफ नजर आ रहा है. 

ओरी ने फोटो कैप्शन में अपने दिल की बात भी लिखी है. 

ओरी ने लिखा है कि मैं खुश हूं, फ्री और कन्फ्यूज्ड हूं और अकेला महसूस कर रहा हूं. ये सभी फीलिंग्स एक समय पर महसूस हो रही हैं.

बस ओरी का इतना कहना लो और बेस्टफ्रेंड जाह्नवी और न्यासा का पोस्ट पर कॉमेंट करना.

दोनों ने ही हार्ट और लव इमोजी बनाकर ओरी पर प्यार लुटाया है. कुछ उनकी टी-शर्ट के कलर्स को देखकर उन्हें 'हैप्पी होली' बोल रहे हैं.

वैसे फैन्स होली फोटोज का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. कब न्यासा, जाह्नवी, सुहाना और ओरी पार्टी करेंगे, कब उन्हें न्यू फोटोज से ट्रीट मिलेगी.