डीप नेक ड्रेस में काजोल की बेटी, न्यासा के सेंशुअस लुक पर मर मिटे लोग
क्या आपने काजोल की बेटी का नया लुक देखा? नहीं देखा तो अब देख लीजिए.
काजोल की बेटी न्यासा देवगन अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही अपने ग्लैमरस अंदाज से कई डीवाज को टक्कर दे रही हैं.
न्यासा हाल ही में अपने दोस्तों संग सिजलिंग अवतार में पार्टी करती नजर आईं.
न्यासा के किलर लुक पर फैंस की निगाहें अटक गईं. वे स्टनिंग लग रही है.
पिंक बॉडीकॉन डीप नेक ड्रेस में न्यासा देवगन का लुक सुपर इलेक्ट्रिफाइंग है.
न्यासा ने डीप नेक पिंक ड्रेस के साथ अपने लुक को ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया.
न्यासा को इस लुक में जिसने भी देखा वो उनकी खूबसूरती और ग्रेस पर अपना दिल हार बैठा.
काजोल की लाडली बेटी की सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
फैंस न्यासा के ग्लैमरस अवतार पर अपना दिल हार रहे हैं. आपको कितनी पसंद आईं ग्लैमरस न्यासा?