20 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

न रोई,न चिल्लाई... गाड़ी से उतरते हुए न्यासा के सिर में लगी चोट, यूजर्स बोले- जोर का झटका

न्यासा को लगी चोट, फिर...

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

बीती रात न्यासा भूमि पेडनेकर की बहन की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं. यहां न्यासा का लुक तो जबरदस्त था. लेकिन...

पार्टी वेन्यू में जाने से पहले न्यासा Ouch मोमेंट का शिकार हो गईं. ये मोमेंट पैपराजी ने कैमरे पर कैद कर लिया.

Video Credit: Voompla

हुआ यूं कि जैसे ही न्यासा गाड़ी से उतरी, उनका सिर गाड़ी से बहुत तेज टकराया. पर न्यासा ने हंसते हुए इस पर रिएक्ट किया.

न्यासा की गाड़ी को पैपराजी ने घेरा हुआ था. न्यासा को देखते ही सभी उन्हें क्लिक करने लगे.

हो सकता है पैपराजी को देख न्यासा कॉन्शियस हो गई हो, या पार्टी में जाने की जल्दबाजी में हो. 

खैर, अच्छी बात ये है कि न्यासा को कोई खास चोट नहीं आई है. गाड़ी से निकलने के बाद वे मुस्कुराईं और सीधे पार्टी में चली गईं.

कमेंट बॉक्स में न्यासा देवगन के इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. यूजर ने कहा- दर्द हुआ होगा

किसी ने कहा- कैमरा देखो कैमरा. किसी ने लिखा- कैमरा दादा. यूजर्स ने हार्ट इमोजी भी बनाए हैं.