अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी निसा 20 साल की हो गई हैं. निसा को मां-बाप के साथ-साथ दोस्तों और फैंस ने भी बर्थडे विश किया.
निसा को अक्सर ही फैंस और पैपराजी का प्यार मिलता है. एक समय पर लाइमलाइट से दूर रहने वाली निसा पर अब हर वक्त फोटोग्राफर्स की नजर रहती है.
वो हमेशा ही अपने दोस्तों संग पार्टी करतीं या फिर छुट्टियां मनाती नजर आती हैं. लेकिन इन सबके बीच उनके जबरदस्त फैशन सेंस के चर्चे भी होते हैं.
ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक्स में निसा देवगन को देखा जा चुका है. उन्होंने एक से बढ़कर एक अवतार को बेहद ग्रेस के साथ अपनाया है.
दोस्त ओरी के साथ समय बिताने से लेकर अंबानी परिवार की पार्टी तक में निसा बढ़िया आउटफिट्स में नजर आई हैं.
निसा की आई तस्वीरों को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद करते हैं. उनकी एक से बढ़कर एक ड्रेस लोगों की नजरों में आती है और छा जाती है.
हालांकि कई बार अपने आउटफिट्स की वजह से निसा देवगन ने ट्रोल्स का सामना भी किया है. उनके शॉर्ट ड्रेस या बड़ी क्लीवेज वाले आउटफिट से लोगों को दिक्कत होती है.
लेकिन मस्तमौला निसा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपने दोस्तों संग अपनी जिंदगी का बेस्ट टाइम बिताने में बिजी हैं.