(Source: Instagram)
12 Feb, 2023
इब्राहिम संग न्यासा देवगन ने की पार्टी, पिंक ड्रेस में काजोल की बेटी का किलर है लुक
इब्राहिम संग न्यासा की पार्टी
न्यासा देवगन हों या फिर इब्राहिम अली खान, सभी स्टारकिड्स फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
स्टारकिड्स की फोटोज फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती हैं. फैंस अपने फेवरेट स्टारकिड्स को बेशुमार प्यार देते हैं.
ओरहान अवतरमणि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर न्यासा देवगन, इब्राहिम अली खान समेत कई स्टारकिड संग पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं.
पार्टी की फोटोज में न्यासा देवगन पिंक शॉर्ट ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं. न्यासा के किलर लुक पर फैंस दिल हार रहे हैं.
श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी भी न्यासा और इब्राहिम संग पार्टी करती दिखीं.
पिंक ड्रेस में पलक गॉर्जियस लग रही हैं. फैंस पलक के लुक पर दिल हार रहे हैं.
ब्लैक जैकेट में इब्राहिम अली खान का किलर लुक भी गजब का है.
न्यासा और इब्राहिम अली खान को एक साथ एक ही फ्रेम में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
स्टारकिड्स की पार्टी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आपको किसका लुक ज्यादा अच्छा लगा?
ये भी देखें
इंडिया में बैन हुए पाकिस्तानी सितारे, एक्टर ने लगाया फवाद पर इल्जाम, बोले- आप...
एक्ट्रेस ने अकेले बनवाया करोड़ों का घर, नन्ही परी संग किया गृहप्रवेश, दिखाई झलक
फिल्म में शाहरुख को स्कर्ट पहनाना चाहते थे करण, एक्टर बोले- इतने बुरे दिन नहीं...
'पहलगाम में जो हुआ... यही वजह है', फैन ने कन्नड़ में गाने को कहा, गुस्सा हुए सोनू निगम