26 नवंबर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

काजोल की बेटी का रेड डीप नेक टॉप में किलर लुक

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा बॉलीवुड के कूल किड्स में से है.

न्यासा को अक्सर ही अपने दोस्तों के साथ मस्ती और पार्टी करते देखा जाता है.

अब एक पार्टी से उनकी फोटोज वायरल हो गई हैं. इनमें उनके साथ अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका भी है.

न्यासा, माहिका और ओरी के साथ मिलकर थैंक्सगिविंग सेलिब्रेट कर रही थीं.

पार्टी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें न्यासा नाचती-गाती नजर आ रही हैं.

पार्टी से ढेरों फोटोज सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

माहिका रामपाल की बात करें तो उन्हें ब्राउन कलर की क्यूट ड्रेस में देखा गया.

न्यासा देवगन की दोस्ती बॉलीवुड के ढेरों स्टार किड्स से है. खुशी कपूर भी उनकी अच्छी दोस्ती हैं.

जाह्नवी कपूर संग कई सेलेब्स ने न्यासा देवगन की तारीफ की है. साथ ही कहा कि उन्हें मिस किया जा रहा है.