Nysa Devgan
26 नवंबर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
aajtak logo

काजोल की बेटी का रेड डीप नेक टॉप में किलर लुक

Urfi javed black deep neck dress

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा बॉलीवुड के कूल किड्स में से है.

Urfi javed black deep neck dress

न्यासा को अक्सर ही अपने दोस्तों के साथ मस्ती और पार्टी करते देखा जाता है.

sapna choudhary

अब एक पार्टी से उनकी फोटोज वायरल हो गई हैं. इनमें उनके साथ अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका भी है.

न्यासा, माहिका और ओरी के साथ मिलकर थैंक्सगिविंग सेलिब्रेट कर रही थीं.

पार्टी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें न्यासा नाचती-गाती नजर आ रही हैं.

Nysa Devgan

पार्टी से ढेरों फोटोज सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

माहिका रामपाल की बात करें तो उन्हें ब्राउन कलर की क्यूट ड्रेस में देखा गया.

न्यासा देवगन की दोस्ती बॉलीवुड के ढेरों स्टार किड्स से है. खुशी कपूर भी उनकी अच्छी दोस्ती हैं.

जाह्नवी कपूर संग कई सेलेब्स ने न्यासा देवगन की तारीफ की है. साथ ही कहा कि उन्हें मिस किया जा रहा है.