सुपरस्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन इन दिनों लंदन में दोस्तों संग मस्ती करने में बिजी हैं. उनकी नई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.
लंदन में निसा की मस्ती
लंदन में हॉलीवुड की टॉप सिंगर बियॉन्से के कॉन्सर्ट में निसा अपने दोस्तों के साथ पहुंची थीं. अब उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं.
निसा देवगन इस कॉन्सर्ट में ग्रे क्रॉप टॉप और सिल्वर स्कर्ट पहने पहुंची थीं. इसके साथ उन्होंने पिंक काउबॉय हैट भी पहनी थी. उनका अंदाज सही में देखने लायक था.
निसा का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स जमकर स्टार किड की तारीफ कर रहे हैं. उनके साथ दोस्त ओरी नजर आ रहे हैं.
20 साल की निसा देवगन अपनी जिंदगी का बेस्ट टाइम जी रही हैं. दोस्तों संग वो हर पल को एन्जॉय करने में पीछे नहीं रहतीं.
इस कॉन्सर्ट से पहले निसा और ओरी को एक इवेंट में देखा गया था. यहां क्यूट-सी शॉर्ट ड्रेस पहने स्टार किड काफी खूबसूरत लगी थीं.
पिछले काफी समय से निसा देवगन फैंस की फेवरेट बन गई हैं. उनके हर मूव पर फैंस की नजर रहती है.
उनके दोस्त ओरी की मदद से फैंस को निसा की जिंदगी में झांकने का मौका अक्सर ही मिलता है. पार्टी से लेकर इवेंट तक में दोनों साथ जाते हैं और ओरी सोशल मीडिया पर अपने एडवेंचर्स की झलक शेयर करते हैं.
दोस्तों संग मस्ती के साथ-साथ निसा पढ़ाई भी कर रही हैं. उनके पिता अजय देवगन का कहना है कि बेटी को एक्टिंग में खास दिलचस्पी नहीं है.