अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा ने भले ही अब तक बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया, लेकिन अपने लाइफस्टाइल की वजह वो सुर्खियों में रहती हैं.
न्यासा अकसर ही दोस्तों संग पार्टीज में स्पॉट की जाती हैं. इन दिनों वो अपने बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि के साथ जैसलमेर के सूर्यगढ़ पहुंच गई हैं.
ओरहान ने सोशल मीडिया पर दोस्त न्यासा के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. इन फोटोज में न्यासा रेगिस्तान में मस्ती करती हुई दिख रही हैं.
फोटोज में देख सकते हैं कि न्यासा दोस्तों के साथ रेगिस्तान के बीचोंबीच कैंडल लाइट डिनर एंजॉय कर रही हैं. इसके बाद उन्होंने ऊंट की सवारी भी की.
पिंक फ्लोरल ड्रेस में न्यासा हमेशा की तरह अपने स्टाइल से फैंस को इंप्रेस करती दिखीं.
न्यासा और ओरहान के चेहरे की खुशी बता रही है कि जब दोस्त साथ हों, तो घूमने का मजा दोगुना हो जाता है.
वैसे तो सभी को याद ही होगा, फिर भी अगर भूल गए हैं, तो एक बार फिर याद कर लेते हैं. सूर्यगढ़ ही वो जगह है जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को सात फेरे लिए थे.
सूर्यगढ़ में हुई बॉलीवुड की शाही शादी ने हर किसी का ध्यान खींचा था. वहीं ओरहान की फोटोज ने उन खुशनुमा यादों को फिर से ताजा कर दिया है.
वैसे न्यासा को सूर्यगढ़ में दोस्तों के साथ देखने के बाद कौन-कौन वहां जाने का प्लान बना रहा है?