स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में इस बार टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नायरा बनर्जी गई हुई हैं.
दर्द में हैं नायरा
शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में हो रही है. जो लोग इस शो का हिस्सा हैं, वह सोशल मीडिया पर पल-पल के अपडेट्स दे रहे हैं.
हाल ही में नायरा ने बताया कि एक स्टंट के दौरान उनपर कई सारी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.
उन मधुमक्खियों ने उन्हें पूरी बॉडी पर बाइट किया है. स्टंट परफॉर्म करते हुए उनकी बॉडी पर काफी स्क्रैचेज भी आए हैं.
कुछ दिन पहले हुए इस टास्क के बाद एक्ट्रेस थोड़ी परेशानी में रहीं. पर अब वह पहले से थोड़ा रिकवर कर चुकी हैं.
हालांकि, बॉडी पर निशान अभी भी हैं. वह थोड़ा असहज महसूस कर रही हैं.
नायरा ने बताया है कि उनके साथ जो हुआ है, वह किसी बुरे सपने से कम एक्सपीरियंस नहीं था.
एक्ट्रेस ने स्क्रीन से ब्रेक लेकर खुद को स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो को करने के लिए काफी पुश किया है.
नायरा चाहती थीं कि वह अपना कम्फर्ट जोन छोड़कर कुछ ऐसा करें जिसे वह भविष्य में चैरिश कर सकें. और 'खतरों के खिलाड़ी 13' नायरा के लिए वही एक्सपीरियंस है.