पढ़ाई के लिए छोड़ी थी फिल्में, एक्ट्रेस को हुआ पछतावा! बोली- बेवकूफ कहने लगे लोग

28 APR 2025

Credit: Instagram

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने सिनेमा में अपने सफर की शुरुआत के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने याद किया कि कैसे कास्टिंग डायरेक्टर्स अक्सर उनसे कहते थे कि उनका चेहरा और शरीर साउथ इंडियन फिल्मों के लिए परफेक्ट है.

नायरा ने रिजेक्ट की फिल्में

स्क्रीन से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कास्टिंग डायरेक्टर्स को कहते सुना, ‘तुम्हारा फेस और बॉडी साउथ इंडियन फिल्मों के लिए एकदम परफेक्ट है.’ उस वक्त मैं थोड़ी सी हेल्दी थी, बहुत ज्यादा दुबली नहीं थी. 

ये लोग सीधे मुंह पर बोल देते थे कि आपका फेस और फिगर साउथ मूवीज वाला है. मैंने कहा कि मैं ये नहीं करना चाहती. मैंने कभी कोई साउथ फिल्म देखी भी नहीं थी.

एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें मनाने के लिए श्रीदेवी और दूसरे लेजेंडरी एक्टर्स के नाम गिनाए और समझाया कि साउथ इंडियन फिल्में भी बहुत अच्छी होती हैं.

लेकिन नायरा ने एक्टिंग छोड़ पढ़ाई पूरी करना ज्यादा जरूरी समझा. वो बोलीं- जब मैंने अपने मम्मी-पापा को ऑफर के बारे में बताया, तो पापा ने साफ मना कर दिया.

हालांकि कई ज्योतिषियों ने पहले से कह दिया था कि ये लड़की क्रिएटिव फील्ड में कुछ बड़ा करेगी, क्योंकि इसमें फाइन आर्ट्स की गहरी समझ है. इस तरह संस्कृत टीवी शो 'कादंबरी' से अपने करियर की शुरुआत की.

मुझे बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे और लीड रोल भी मिल रहे थे. लेकिन मैं उन्हें मना कर देती थी क्योंकि साथ में पढ़ाई भी करनी थी.

नायरा बोलीं- कई लोगों ने मुझसे कहा कि ये क्या बेवकूफी है? साउथ इंडस्ट्री में अगर आप लगातार फिल्में करते रहो और बिना रुके काम करो, तो आप एक अलग लेवल पर पहुंच जाते हो. 

लेकिन अगर ब्रेक ले लिया, तो हर दिन एक नई लड़की लॉन्च हो जाती है क्योंकि ये इंडस्ट्री बहुत ज्यादा कॉम्पिटिटिव है. लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने अपनी मां के कहने पर पढ़ाई पूरी की.