टीवी की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस नायरा बनर्जी अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
टीवी की ये खूबसूरत हसीना अब बहुत जल्दी रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में अपने डर से लड़ती हुई दिखेगी.
खतरों के खिलाड़ी में नायरा बनर्जी की एंट्री कंफर्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करती हैं कि लोगों को उनके डर का सामना करने के लिए इंस्पायर करेंगी.
नायरा बनर्जी टीवी की दुनिया में तो छाई हुई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.
नायरा बनर्जी ने साल 2016 में आई फिल्म वन नाइट स्टैंड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने सनी लियोनी संग स्क्रीन शेयर की थी.
नायरा बनर्जी ने इस फिल्म में कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. वो बोल्ड सीन्स करने में कंफर्टेबल नहीं थीं. बेडरूम सीन्स शूट करने में उन्हें काफी परेशानी हुई थी.
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में नायरा बनर्जी ने बताया था- इंटीमेट सीन्स शूट करने में मैं काफी अनकंफर्टेबल थी.
'क्रू के बीच शूटिंग करने पर मैं नर्वस हो जाती थी. मुझे डर था कि मेरी मां मुझे घर से बाहर फेंक देंगी.' नायरा ने बताया था कि ऐसे समय में शराब उनका सहारा बनी थी.
एक्ट्रेस ड्रिंक करने के बाद नशे में धुत होकर इंटीमेट सीन्स शूट करती थीं. इसके बाद क्रू के लोग उन्हें नींबू पानी देते थे, ताकि वो अगले दिन बेंगुलरु में अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग पर जा सकें.
सबसे खास बात ये है कि नायरा बनर्जी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है.
नायरा का इंटरेस्ट एक्टिंग से ज्यादा सिंगिंग में था. वो सिंगिंग स्टार के तौर पर पहचान बनाना चाहती थीं. लेकिन वो एक्ट्रेस बन गईं.
नायरा बनर्जी श्ह्ह्ह कोई है, दिव्या दृष्टि, पिशाचिनी जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.