शानदार है नुसरत जहां का फैशन सैंस
बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
नुसरत अपने ग्लैमरस फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
साड़ी हो या वेस्टर्न ड्रेसेज नुसरत हर लुक को शानदार तरीके से कैरी करती हैं.
ऑफ शोल्डर ड्रेसेज नुसरत पर काफी जंचती हैं. इस लुक में एक्ट्रेस स्टनिंग लग रही हैं.
नुसरत की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके फोटोशूट वायरल होते रहते हैं.
इन दिनों नुसरत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. निखिल जैन संग उनके रिश्ते में तानव देखने को मिल रहा है.
नुसरत और निखिल की शादी 2019 में हुई थी, लेकिन अब एक्ट्रेस का कहना है कि शादी मान्य नहीं है.
इसके अलावा नुसरत के एक्टर यशदास गुप्ता संग अफेयर की भी खबरे हैं.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
मॉर्डन हुईं मोनालिसा, पैंट सूट-डायमंड सेट में लगीं ग्लैमरस, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
शादी को हुए 41 साल, पत्नी संग रोमांटिक हुए अनिल कपूर, बोले- तुमसे बेइंतहा प्यार...
जब कैमरा ऑन होते ही मर्यादा भूला हीरो, रेखा को बिना बताए किया Kiss, गुस्साईं एक्ट्रेस...
कान्स में उर्वशी का Oops मोमेंट, फटी ड्रेस में रेड कारपेट पर चलीं, यूजर्स बोले- पब्लिसिटी स्टंट