यो यो हनी सिंह संग अफेयर की चर्चा, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- मेरी जिंदगी का पहला...

12 Apr 2025

Credit: Nushrratt Bharucha

पिछले कुछ समय से यो यो हनी सिंह की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आई हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो रैपर किसी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. 

हनी सिंह संग नुसरत

ये कोई और नहीं, बल्कि नुसरत भरुचा हैं. हाल ही में नुसरत की फिल्म 'छोरी 2' रिलीज हुई. फिल्म के प्रमोशन के दौरान हनी सिंह संग नाम जुड़ने और उन्हें डेट करने को लेकर सवाल किया गया.

नुसरत ने लिंकअप रूमर्स पर रिएक्ट किया है. 'द इंडियन एक्स्प्रेस' संग बातचीत में नुसरत ने हनी सिंह संग रिश्ते पर कहा- आपको बताऊं मैं, ये मेरी लाइफ की पहली अफवाह है. 

"मैं जहां भी गई, वहां मुझे लेकर अफवाह रही. मैं किसी के साथ नहीं रही हूं. पर जब ये बात सामने आई तो मुझे लगा वाओ, मेरे बारे में भी अफवाह आ ही गई."

"अब जब भी लोग मेरे से इससे जुड़ा कोई सवाल करते हैं तो कम से कम मैं उन्हें कह सकती हूं कि मेरे बारे में भी अफवाहें हैं. मुझे लगता है कि लोगों को जिंदगी में और कोई काम बचा नहीं है."

"उनकी इमैजिनेशन भी काफी अच्छी है. करते रहो, मुझे कोई दिक्कत नहीं. बातें बनाते रहो. मुझे तो सुनकर मजा ही आ रहा है."

बता दें कि यो यो हनी सिंह का नाम पहले टीना नाम की महिला संग जुड़ रहा था. पर उनसे ब्रेकअप के बाद रैपर का नाम नुसरत संग जुड़ता नजर आया.