रातोरात एक्ट्रेस से छीना गया काम, खूब रोई-किसी ने नहीं की मदद, बोली- सबने मुझे...

24 July 2025

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha

बॉलीवुड में नुसरत भरूचा ने खुद को साबित किया है. अपने काम से और अलग-अलग तरह के रोल्स करके. हाल ही में एक इंटरव्यू में नुसरत ने बताया कि वो भी अपने करियर में ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं. 

नुसरत का खुलासा

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha

इन सबके बावजूद नुसरत को प्रोजेक्ट से साइडलाइन किया गया. वो भी रातोरात. किस तरह फिल्म इंडस्ट्री में जेंडर बायसनेस उन्हें झेलनी पड़ी, इसको लेकर भी खुलासा किया. 

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha

नुसरत ने कहा- मेरी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी गई हैं. पर एक फिल्म थी, जिसके ब्लॉकबस्टर होने के बाद मेरे पास मेरी मैनेजर की कॉल आई.

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha

उसने मुझे कहा कि कॉफी पर आ जाओ. मैं गई और उसने मुझे कहा कि जिस फिल्म पर तुम काम करने वाली हो, उसको तुम्हें जाने देना होगा. सॉरी.

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha

मेरी बोलती बंद हो गई. मैंने वहीं बैठे-बैठे रोना शुरू कर दिया. वो लोग मुझे वजह बता रहे थे कि आखिर वो मुझे क्यों उस प्रोजेक्ट से निकाल रहे हैं. 

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha

मैंने ब्लॉकबस्टर फिल्म दी और मैं कैफे में अकेले बैठी थी. कॉफी के अंदर आंसू गिर रहे थे. मेरे लिए वो फीलिंग बहुत खराब थी. मेरे पास उस प्रोजेक्ट के अलावा कुछ भी काम और नहीं था. 

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha

और उस समय में मेरी किसी ने भी मदद नहीं की थी. नुसरत ने बताया कि वो आउटसाइडर रही हैं, और अपने दम पर ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना पाई हैं. 

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha