'केदारनाथ जाकर चुप हो गई थी', नुसरत ने बताया एक्सपीरियंस, बोलीं- मेरी आत्मा...

21 APR 2025

Credit: Instagram

नुसरत भरुचा ने 2024 में पहली बार केदारनाथ बाबा के दर्शन किए थे. कपाट बंद होने से पहले वो केदार धाम पहुंची थीं. नुसरत ब्रदीनाथ मंदिर भी गई थीं.

केदारनाथ गई थीं नुसरत

एक्ट्रेस ने जब इंस्टा पर इन तस्वीरों को शेयर किया तो उन्हें लोगों ने ट्रोल किया था. मुस्लिम होकर नुसरत का केदारनाथ जाना कई को नागवार गुजरा था.

अब एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने केदारनाथ दौरे का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. नुसरत ने बताया उनका केदारनाथ, बद्रीनाथ जाने का बहुत मन था.

वो कहती हैं- मैं बस वहां जाकर माथा टेकना चाहती थी. उस एनर्जी को लेकर ब्लेस्ड होना चाहती थी. मैं जब केदारनाथ गई थी बस वहां बैठना चाहती थी.

नुसरत के पूछा गया मुस्लिम परिवार में पैदा होने के बाद आपको किस चीज ने इंस्पायर किया? एक्ट्रेस ने कहा- शायद उन्हें बुलावा आया था.

वो कहती हैं- मैं वैष्णो देवी जाकर भी आई थी. केदारनाथ की यात्रा काफी मुश्किल है. वहां की वाइब अलग है. मैं वहां जाकर एकदम चुप हो गई थी.

''मेरी आत्मा, मेरे दिमाग में न कोई परेशानी थी, न कोई सवाल थे, न कोई हड़बड़ी थी, न भागमदौड़ी थी. मैं पूरी तरह से बस शांत थी.''

''मुझमें उस वक्त स्थिरता आ गई थी. इसलिए मैं वहां पर बैठ गई थी. मेरी वहां कई फोटोज हैं जहां मैं बैठी हुई हूं.''

''मैं वहां बैठकर लोगों को ऑब्जर्व कर रही थी. वहां मुझे लोगों के शोरशराबे में हवा की आवाज सुनाई दे रही थी. मुझे नहीं पता सब कैसे हुआ.''