24 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपनी बढ़िया पहचान बना ली है. 'प्यार का पंचनामा' से 'छोरी' तक एक्ट्रेस को कई अलग-अलग रोल्स में देखा गया है.
नुसरत भरूचा एक इंडिपेंडेंट महिला, एक्टर और अपने परिवार को पालने वाली अकेली इंसान हैं. लेकिन फिर भी शादी के प्रेशर से उन्हें कोई नहीं बचा पाया. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे अरेंज मैरिज के लिए उन्हें लड़के देखने आए थे.
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में शादी के प्रेशर पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हाल ही में अपनी दादी से मिलने गई थी और उन्होंने मुझसे शादी करने को कहा. वो बोलीं- मेरी उम्र तो देखो. तुम्हारे मां-बाप भी बूढ़े हैं. तेरा ख्याल कौन रखेगा? शादी कर ले.'
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मेरे पिता ने जवाब में उन्हें कहा कि हम भी इसे यही कहते हैं. हम इसको शादी करने का कहते-कहते थक गए हैं.'
नुसरत बोलीं, 'लेकिन मैं अब घर पर शादी को लेकर लड़ाई नहीं करती. मैं कहती हूं कि जिस दिन मुझे लड़का मिल जाएगा मैं शादी कर लूंगी. मैं कहती हूं- आपको कोई लड़का नहीं मिल रहा और मुझे भी नहीं. तो क्या करूं.'
एक्ट्रेस ने कहा कि वो हमेशा से अरेंज मैरिज को लेकर ओपन रही हैं. लेकिन उन्हें कभी सही इंसान नहीं मिला. नुसरत ने कहा, 'मैंने अपने पेरेंट्स के बताए कई लड़कों से मुलाकात की है.'
'मैं बिना लड़के की फोटो देखे अरेंज मैरिज की मीटिंग पर गई हूं। लेकिन इन मीटिंग में मेरा शर्त यही होती है कि खाना मैं सिलेक्ट करूंगी, ताकि लड़का पसंद आए न आए खाना तो पसंद का हो.'
नुसरत भरूचा ने बताया कि अरेंज मैरिज मीटिंग में लोगों ने उनसे एक्टिंग छोड़ने के बारे में भी कहा है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे अरेंज मैरिज में ये पसंद है कि लोगों को पता है कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए.'
'लेकिन कितनी ही बार मुझसे कहा गया है कि शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दो और मैं मुस्कुरा कर उनकी शर्त को नकार देती हूं और कहती हूं- ये तो नहीं होगा.'