'घुसो मत...', सलाह देने पर हीरोइन को पड़ी डांट, हुआ बुरा असर? बोली- मेरी लड़ाई...

29 APR 2025 

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने जनहित में जारी फिल्म की थी और हाल ही में छोरी 2 में नजर आईं, जहां उनके काम को काफी पसंद किया गया. 

नुसरत ने दिखाया आईना

एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज और स्ट्रॉन्ग ओपिनियन के लिए जानी जाती हैं. लेकिन उनका कहना है कि एक हीरोइन की राय इंडस्ट्री में कोई मायने नहीं रखती.  

हॉटरफ्लाई से नुसरत बोलीं- हीरोइन का ओपिनियन देना किसी को अच्छा नहीं लगता. ये तो अब नॉर्मल लगता है, मैं तो अपने ऊपर असर भी नहीं पड़ने देती. 

बोलते हैं- ये आपका काम नहीं है, ये आपको समझ नहीं आएगा, इसमें आप मत घुसो, ये तो नया तकिया कलाम है. मैं भी कह देती हूं ठीक है. मैं टेंशन नहीं लेती. 

कभी-कभी तो जिन लोगों से मुझे मतलब है उन्हें बोल देती हूं, लेकिन बाकी के लिए मैं सोचती हूं ये मेरी लड़ाई नहीं है. इतनी मैच्योरिटी अपने अंदर मैं ला चुकी हूं.

कभी मैं अपने दोस्तों को फोन करके बोल देती हूं कि भई मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है, मुझे ये करना है. फिर मुझे एक सलाह मिलती है, मैं सोचती हूं कि हां ये मेरी लड़ाई नहीं है. 

नुसरत ने आगे कहा- ये बातें इस लायक नहीं है, मैं क्यों पंगा लूं! फिर भी ज्यादा लगता है तो जाकर कह देती हूं कि मैंने बस सवाल पूछा था.  

अपने आपको स्मार्ट दिखाने या आपके टैलेंट पर शक करने के लिए नहीं पूछा था. मैंने इसलिए पूछा था क्योंकि ये हमारी फिल्म है, क्या हमारे लिए आगे ये प्रॉब्लम आ सकती है. 

नुसरत बोलीं- मैं बस एक कंसर्न बता रही हूं, आप देखिए क्या करना है और तय कीजिए कि पूरी तरह से सिचुएशन संभल जाए, अगर आगे कोई प्रॉब्लम हुई तो.