अनन्या पांडे ने किया फिल्म में रिप्लेस, टूटा एक्ट्रेस का दिल, बोली- ये सही नहीं...

12 April 2025

Credit: Instagram

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को सभी ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग शानदार थी जिसके कारण वो बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी.

आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल'

फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस नुशरत भरूचा भी शामिल थीं. 'ड्रीम गर्ल' की सक्सेस को देखकर इसके मेकर्स साल 2023 में इसका सीक्वल भी लेकर आए जो पहले पार्ट की ही तरह सुपरहिट साबित हुआ था.

मगर उस फिल्म में नुशरत नहीं थीं, उनकी जगह अनन्या पांडे को कास्ट किया गया था. इतने टाइम में नुशरत फिल्म से क्यों रिप्लेस हुईं, इसका कारण किसी को नहीं पता था. लेकिन अब नुशरत ने खुद 'ड्रीम गर्ल 2' से रिप्लेस किए जाने पर रिएक्ट किया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नुशरत ने कहा है, 'मुझे बहुत ज्यादा दुख हुआ था जब मैं अपनी ही फिल्म के सीक्वल का पार्ट नहीं थी. फिल्म में हर एक्टर वही था जो पहले पार्ट में था.'

'लेकिन लड़की बदल गई थी, जो मुझे लगा की ठीक नहीं हुआ. ये बिल्कुल सही बात नहीं है. लेकिन ठीक है, कोई बात नहीं. ' जब नुशरत से पूछा गया कि क्या उन्होंने मेकर्स से इस बात के लिए लड़ाई की थी?

तब उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, मैं सच कहती हूं आपसे. मैं किसी चीज के लिए नहीं लड़ सकती जो मुझे पता है कि किसी भी तरह से नहीं बदलने वाली. मैं कैसे लड़ती? मैं क्या कहती कि मुझे आपने क्यों नहीं लिया?'

'वो यही जवाब देते कि हमें आप नहीं चाहिए थे. यही सच्चाई है. ये बात वहीं खत्म हो जाती. अंत में, ये एक फैसला है जो किसी ने अपनी मर्जी से लिया है. ये आपकी चॉइस का सवाल ही नहीं है.'

बात करें नुशरत भरूचा के प्रोजेक्ट्स की, तो उनकी नई फिल्म छोरी 2 अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान भी शामिल हैं.