'नमाज पढ़ने-मंदिर जाने से नहीं रोक सकते', ट्रोल्स को नुसरत का जवाब, बोलीं- मेरी आस्था...

22 Apr 2025

Credit: Instagram

नुसरत भरुचा अपनी आस्था और लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं. कपड़े हो या मंदिर जाना, उन्हें बुरे कमेंट्स सुनने को मिलते हैं.

ट्रोल्स को नुसरत का जवाब

एक पॉडकास्ट में नुसरत ने बताया कि ऑनलाइन जजमेंट उनकी आस्था को हिला नहीं सकती है. क्योंकि उनका विश्वास रियल है.

वो कहती हैं- जो भी अनरियल चीजें होती हैं. वो मेरी आस्था को मजबूत करती हैं. इसलिए मैं इतना कनेक्टेड हूं. मैं जानती हूं मुझे इस राह पर चलना है.

नुसरत ने बताया कि धर्म के प्रति उनका जुड़ाव व्यक्तिगत है. उनका परिवार भी व्यक्तिगत रूप से आस्था रखने की आजादी देता है. दूसरों पर इसे थोपा नहीं जाता.

एक्ट्रेस ने कहा- जहां भी शांति मिले चाहे वो मंदिर हो, गुरुद्वारा हो या चर्च, आपको वहां जाना चाहिए. मैं खुलेआम कहती हूं कि मैं नमाज पढ़ती हूं.

''समय मिलने पर दिन में 5 बार नमाज पढ़ती हूं. ट्रैवल के दौरान प्रेयर मैट लेकर जाती हूं. मैं जहां भी जाती हूं, मुझे वहीं शांति और सुकून मिलता है.''

''मेरा हमेशा से मानना है कि भगवान एक है. उनसे जुड़ने के अलग-अलग रास्ते हैं. मैं उन सभी रास्तों को तलाशना चाहती हूं.''

ट्रोलिंग पर नुसरत ने कहा- भले ही मेरे कपड़े हों या जहां मैं जाऊं, लोग कमेंट करते हैं. जब मैंने फोटो पोस्ट की लोगों ने कहा- ये कैसी मुस्लिम है? इसके कपड़े देखो.

''ट्रोलिंग ने मुझे नहीं बदला. ये मुझे नमाज पढ़ने या मंदिर जाने से नहीं रोक सकते. मैं दोनों चीजें करती रहूंगी. क्योंकि ये मेरी आस्था है. ''