पानी पीकर गुजार देती थी पूरा दिन, बचाती थी पैसे, स्ट्रगल याद कर एक्ट्रेस का छलका दर्द

23 Apr 2025

Credit: Nushrratt Bharuccha

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आजकल 'छोरी 2' के लिए चर्चा में आई हुई हैं. फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है, लेकिन इनकी एक्टिंग की तारीफ ज्यादा हो रही है. 

नुसरत का छलका दर्द

फिल्म के प्रमोशन और इसकी सक्सेस एन्जॉय करने में नुसरत बिजी चल रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगलिंग डेज को याद किया. 

नुसरत ने बताया- मैं जब कॉलेज में थी तो वहां सिर्फ एक ही चीज फ्री में मिलती थी. उसके लिए हमें पैसे नहीं देने पड़ते थे. वो था पानी.

"कॉलेज में हर जगह पानी के टैंक्स रखे हुए थे. मुझे सुबह से रात तक भूख लगती थी तो मैं सिर्फ पानी पीती थी. सिर्फ पानी. और ऐसा नहीं है मेरे पेरेंट्स के पास पैसा नहीं था."

"या मेरे पेरेंट्स मुझे पैसे नहीं देते थे या नहीं दे सकते थे. मेरे अंदर बस एक बात ये बैठ गई थी कि पैसे बचाने हैं. मैं कहीं बाहर भी जाती थी डिनर के लिए तो वहां बस बैठ जाती थी दोस्तों के साथ."

"पैसे बचाने का कीड़ा इतना आ गया था कि मैं कुछ खाने के लिए बाहर ऑर्डर ही नहीं करती थी. बस बैठकर बात करके वहां से आ जाती थी."

बता दें कि कुछ सालों के गैप के बाद नुसरत 'छोरी 2' में नजर आई हैं. इस फिल्म में सोहा अली खान ने भी काफी सालों बाद एक्टिंग में वापसी की है.