विदेश की सड़कों पर दिन-रात बिकिनी में घूमी एक्ट्रेस, क्या थी वजह? बोली- मेरा दिमाग...

28 APR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने लव सेक्स और धोखा फिल्म से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान लव रंजन की प्यार का पंचनामा से मिली थी. 

जब नुसरत ने पहनी बिकिनी

फिल्म में उनका बिकिनी सीन भी था, जो कि नुसरत के लिए पहली बार था. इसे करने में वो बहुत असहज हुई थीं. 

हॉटरफ्लाई से बातचीत में नुसरत ने बताया कि कैसे उन्होंने इसकी तैयारी की. वो सारा दिन बिकिनी पहनकर ही घूमती थीं. तब जाकर उन्हें आदत लगी. 

नुसरत बोलीं- मेरा हमेशा से ये था कि मैंने रियल लाइफ में जो एक्सपीरियंस किया है, वो मैं स्क्रीन पर कर सकती हूं. मैंने कभी एक्टिंग क्लासेज नहीं ली. 

अब बिकिनी कभी पहना नहीं था. तो मैं लव सर के पास गई, और कहा कि मैं खुद इसमें कम्फर्टेबल फील नहीं कर रही हूं. मैं पहनूंगी भी तो कॉन्फिडेंस नहीं आएगा. 

शॉट में वो अच्छा नहीं दिखेगा. मुझे अंदर से अच्छा लगना चाहिए, शो ऑफ नहीं कर पाऊंगी. तो मैं एक सोलो ट्रिप मार आई. 

मैं विदेश गई क्योंकि इंडिया में तो सच में आप कहीं बिकिनी पहनकर नहीं घूम सकते, सच में. जो भी बीच हैं यहां, वहां कोई बिकिनी नहीं पहन सकता. 

नुसरत ने आगे कहा कि तो मैं गई विदेश और सुबह से लेकर रात तक सिर्फ बिकिनी पहनी. होटल, स्विमिंग पूल में, बीच पर, हर जगह सिर्फ बिकिनी पहनी. 

मैं उसके ऊपर श्रग डालकर कहीं भी बाहर निकल जाती थी और घूम रही थी. ये मैंने जानबूझकर किया ताकि मेरे दिमाग में सेट हो सके, और मैं कॉन्फिडेंट फील कर सकूं. ये मेरे लिए था. 

नुसरत बोलीं- मैं बता नहीं सकती कि मेरे अंदर कितना बदलाव आया. दूसरे दिन ही मैं भूल गई थी कि मैं बिकिनी में हूं. ये मेरे लिए नॉर्मल हो गया था. यही मैं चाहती थी.