नुसरत भरूचा नई पीढ़ी की दमदार एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं.
फिलहाल एक्ट्रेस मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जनहित में जारी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
एक्ट्रेस इस फिल्म में कॉन्डम बेचते हुए नजर आ रही हैं.
फिल्म में नुसरत भरूचा सेल्सगर्ल बनी हैं.
ये मूवी कंडोम के प्रति लोगों को जागरुक करेगी.
फिल्म के टीजर की शुरुआत में नुसरत कहती दिखती हैं, 'रात रंगीन, मजे, प्लेजर... यही सब देख देख के हम 40 से 140 करोड़ हो गए हैं.
नुसरत टीजर में दुकानों से लेकर सड़कों तक पर कंडोम बेचती दिख रही हैं.
'जनहित में जारी' के टीजर को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है.
नुसरत अपनी इस फिल्म के कारण ट्रोलर के निशाने पर आ गई हैं.
कुछ यूजर्स नुसरत को D ग्रेड फिल्म की एक्ट्रेस बता रहे हैं.
Pic credit: nushrrattbharuccha