झेला रिजेक्शन, लुक्स को लेकर सुने ताने, दर्दभरा रहा है इस एक्ट्रेस का सफर

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

16 मई 2023

'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. नुसरत ने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है.

नुसरत ने झेलीं दिक्कतें

लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनका सफर आसान नहीं रहा है. करियर के शुरुआती दिनों में नुसरत ने काफी रिजेक्शन झेला था.

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि एक डायरेक्टर ने उन्हें ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया था कि वह फिल्म के पोस्टर में अच्छी नहीं लगेंगी.

नुसरत ने कहा था कि वो इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेस बनने के लिए फाइट नहीं करतीं और ना ही उन्हें ये सब समझ आता है.

अपने लुक्स के बारे में बातें सुनने और रिजेक्शन झेलने के बाद नुसरत भरूचा ने खुद को साबित किया. आज वो लीक से हटकर फिल्मों को करने के लिए जानी जाती हैं.

नुसरत को 'प्यार का पंचनामा' फिल्म से पहचान मिली थी. इसके बाद 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म ने भी उनके इंडस्ट्री में पैर और जमाए.

फिल्मों में एंट्री करने से पहले नुसरत ने टीवी शो 'किटी पार्टी' में काम किया था. उनकी डेब्यू फिल्म 'जय संतोषी मां' थी.

हाल ही में नुसरत को फिल्म 'छत्रपति' में देखा गया है. जल्द वो फिल्म 'चोरी 2' और 'अकेली' में नजर आएंगी.