25 APR 2025
Credit: Instagram
2023 में नुसरत भरुचा इजराइल में हो रही गोलीबारी के बीच फंस गई थीं. वो वहां हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने गई थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस को बचाकर लाया गया था.
नुसरत ने बताया कि वहां से वापस आने के बावजूद उनके मन से उस युद्ध के हालातों का डर नहीं गया था. वो मान बैठी थीं कि उनकी जान जाने वाली है. अब कुछ नहीं हो सकता.
बॉलीवुड बबल से नुसरत बोलीं- मुझे डर लग रहा था कि मेरा फोन डेड क्यों हो गया. बैटरी क्यों डेड हो गई, कम से कम वीडियो कॉल करके दो-तीन लोगों को देख तो लेती.
मैं दिमागी तौर पर मान चुकी थी कि अब कुछ नहीं हो सकता. मैं कुछ नहीं समझ पा रही थी. वापस आने के बाद मेरा PTSD (Post-Traumatic Stress Disorder) का ट्रीटमेंट हुआ.
नुसरत आगे बोलीं जब मैं वापस मुंबई आई तो मुझे मेरे घर के बगल वाले कंस्ट्रक्शन साइट से एक ड्रिल करने की आवाज सुनाई दी.
मुझे पता ही नहीं चला कि क्यों उस आवाज ने मुझे ट्रिगर किया. लेकिन मुझे कुछ तो हुआ था, क्योंकि मैं उल्टी करने लगी थी.
मुझे अगले दिन हिंदूजा अस्पताल से जाया गया, तो डॉक्टर ने बताया कि मुझे PTSD है, और मुझे 3 से 6 महीने के एंग्जायटी की दवाई खानी पड़ेगी.
नुसरत ने बताया कि बावजूद इसके उन्होंने कोई दवाई नहीं खाई. वो बोलीं- मैंने कोई टैबलेट्स नहीं लिए, मैंने सोचा कि नैचुरल तरीके अपनाते हैं. मैं योगा करती हूं.
मैं एक आयुर्वेद सेंटर में चली गई थी. मैं मुंबई में नहीं थी. मैं वही सब करके खुद को ठीक किया. कोई दवाई नहीं खाई.