Dream Girl 2: अनन्या पांडे ने किया रिप्लेस, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा- नाइंसाफी हुई..

17 अगस्त 2023

Photos: Instagram

नुसरत भरूचा ड्रीमगर्ल 2 का हिस्सा नहीं है, बावजूद इसके वो काफी चर्चा में हैं. अब एक्ट्रेस ने बयान ही ऐसा दिया है. 

मेकर्स से नाराज नुसरत

नुसरत ने बताया कि वो ड्रीमगर्ल के मेकर्स से काफी नाराज हैं. उन्हें दुख पहुंचा है क्योंकि पार्ट 2 में उनकी जगह अनन्या पांडे को कास्ट किया गया है.

नुसरत ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- 'मैं 'ड्रीम गर्ल' का हिस्सा थी और मैं पूरी टीम से बहुत प्यार करती हूं. मैं उनके साथ काम करना बुरी तरह मिस करती हूं.

लेकिन मुझे 'ड्रीम गर्ल 2' में क्यों कास्ट नहीं किया, इसका जवाब वही लोग दे सकते हैं. मुझे नहीं पता. कोई लॉजिक भी नहीं है और कोई जवाब भी नहीं है.

नुसरत आगे बोलीं- मैं भी इंसान हूं, तो जाहिर है दुख तो होता है. और हां, यह नाइंसाफी है. लेकिन मैं समझती हूं. ये उनका फैसला है. कोई बात नहीं.

नुसरत ने 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ अपनी फिल्म 'अकेली' की बॉक्स ऑफिस भिड़ंत पर कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मेरी फिल्म उसी दिन रिलीज होने वाली है.

पहले मेरी फिल्म 'अकेली' 18 अगस्त को रिलीज हो रही थी, लेकिन कुछ सेंसर इशूज के कारण हमें परमिशन नहीं मिली और इसलिए रिलीज में देरी हुई.

मैंने राज सर (ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर) से कहा था कि हम हमारे यूनिवर्स में कहीं न कहीं कनेक्टेड हैं. मैं आपकी फिल्म में नहीं, लेकिन मेरी दूसरी फिल्म 25 अगस्त को ही रिलीज हो रही है, जिस दिन ड्रीम गर्ल 2.

अकेली फिल्म में नुसरत एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो बेरोजगार है, नौकरी की तलाश उसे इराक ले जाती है. जहां वो ISIS के बीच फंस जाती है.