अनजान शख्स ने कही गलत बातें, घर आकर खूब रोई एक्ट्रेस, बोली- मैं किसी को...

24 Apr 2025

Credit: Nushrratt Bharuchha

नुसरत भरूचा आजकल फिल्म 'छोरी 2' के लिए चर्चा में आई हुई हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस मीडिया से रूबरू हो रही हैं. काफी टाइम बाद इनकी कोई फिल्म सक्सेसफुल हुई है. 

नुसरत हुईं इमोशनल

हाल ही में एक इंटरव्यू में नुसरत ने बताया कि वो एक पार्टी में गई थीं, जहां एक अनजान शख्स ने उन्हें काफी कुछ कहा. गलत बातें कहीं. हालांकि, वो आज के समय में उन्हें याद भी नहीं.

पर पार्टी से वापस लौटने के बाद नुसरत अपने पेरेंट्स के सामने काफी देर तक रोती रही थीं. पेरेंट्स ने जब पूछा था तो उन्होंने कुछ नहीं बताया था.

नुसरत का कहना रहा- मैंने कभी अपने पेरेंट्स पर बातें नहीं डालीं. न ही उन्हें कभी कुछ बताया कि मैं पूरे दिन में आखिर क्या-क्या सुनती हूं या झेलती हूं.

"मैंने हमेशा उन्हें प्रोटेक्ट किया है. कुछ नहीं बताया. पार्टी के बाद जब घर आई तो रोने लगी. चीख मार-मारकर बस रो रही थी. वो घबराए, पूछा भी, लेकिन मैंने कुछ नहीं बताया."

"बस उनसे कहा कि मुझे रोने दो आप लोग. मैं नहीं बताऊंगी कि क्या हुआ है, लेकिन मुझे रोना है. तो कई बार मैंने रोकर अपनी फीलिंग्स को निकाला है."

बता दें कि नुसरत ने जिस तरह से 'छोरी 2' में एक्टिंग की है वो काबिले-तारीफ है. हालांकि, नुसरत के साथ सोहा अली खान भी लीड रोल में नजर आई हैं.