deepika padukone amitabh bachchan 1

देश ने अमिताभ बच्चन को चुना हीरो नंबर 1, जानें कौन है हीराइन नंबर 1? 

AT SVG latest 1

22 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

shah rukh Khan IPL PTI05 21 2024 000367A

हमारे देश में सिनेमा की अपनी एक खास जगह है. बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स ने साल 2024 में धूम मचाई है. 

कौन है नंबर 1?

akshay kumar sarfira 1 2

अभी तक कई फिल्में और सीरीज, थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं. कई सितारे अपने एक्टिंग टैलेंट का जलवा दिखा चुके हैं.

salman

ऐसे में अब देशभर की जनता ने साल 2024 के हीरो और हीरोइन नंबर 1 को चुन लिया है. हमने पता लगा लिया है 'मूड ऑफ द नेशन'.

pushpa 2 allu arjun

इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे में जनता ने टॉप इंडियन मेल स्टार्स में से अपना फेवरेट हीरो चुन लिया है. और ये नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

cover 31

सर्वे के मुताबिक, इस साल जनता के फेवरेट हीरो अमिताभ बच्चन हैं. अगस्त 2024 में उन्हें 26% वोट मिले हैं. जबकि शाहरुख को 24.5%, सलमान को 7.9%, अक्षय को 7.7% और अल्लू अर्जुन को 6% वोट मिले हैं.

vicky kaushal katrina kaif 1

फेवरेट हीरो मिल गया है तो हीरोइन कैसे पीछे रह सकती हैं. सर्वे में जनता ने अपनी फेवरेट हीरोइन का नाम भी बता दिया है. ऑडियंस के मुताबिक, 2024 में इस एक्ट्रेस का राज इंडस्ट्री पर रहा है.

deepika 1

जनता ने दीपिका पादुकोण को हीरोइन नंबर 1 चुना है. दीपिका को 24.7% वोट मिले. वहीं कटरीना को 10.3%, आलिया को 9.4%, रश्मिका को 7% और अनुष्का को 6.8% वोट मिले.

prabhas amitabh bachchan kalki 2898 ad

इसी के साथ साल 2024 के जनता के फेवरेट हीरो और हीरोइन अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण हैं. दोनों को पिछली बार फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था, जो सुपरहिट रही.