शाही खानदान की बेटी है ये एक्ट्रेस, फ्लॉप रहा करियर, 43 की उम्र में हैं कुंवारी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

5 मई 2023

एक्ट्रेस राइमा सेन अपनी अपकमिंग फिल्म NRI Wives को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 12 मई को रिलीज होगी. उससे पहले एक्ट्रेस के करियर और फैमिली से जुड़ी दिलचस्प बातें जानते हैं.

रॉयल फैमिली से है एक्ट्रेस

राइमा हिंदी और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस हैं, जो एक राजशाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वो एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की नातिन हैं. 

राइमा हिंदी और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस हैं, जो एक राजशाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वो बंगाली फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की नातिन हैं. 

एक्ट्रेस के पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से हैं. राइमा की दादी इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी थीं. जिनकी छोटी बहन गायत्री देवी जयपुर की महारानी थीं.

राइमा को अपनी मां और नानी की तरह एक्टिंग का शौक था. इसलिए उन्होंने 1999 में गॉडमदर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया. पर फिल्म को सक्सेस नहीं मिली. 

इसके बाद उन्हें रवीना टंडन की फिल्म दमन में काम करने का मौका मिला. फिल्म में उन्होंने रवीना की बेटी का रोल निभाया और हर किसी तारीफ हासिल की.

एक्ट्रेस ने परिणीता, बॉलीवुड डायरीज, कागज के फूल और 3 देव जैसी मूवीज में काम किया. पर उन्हें खास पहचान नहीं मिली. हिंदी फिल्मों के साथ ही उन्होंने बंगाली फिल्मों में किस्मत आजमाई. 

फिल्मों में जब एक्ट्रेस का जादू नहीं चला, तो उन्होंने OTT की ओर अपनी राहें मोड़ दी. उन्होंने हैलो, मेहमान और लव बाइट्स जैसी सीरीज में काम किया. 

एक्ट्रेस उस समय भी सुर्खियों में आईं जब उन्होंने टॉपलेस फोटोशूट कराया. जिसे लेकर उन्होंने कहा था, मैं कम्फर्टेबल महसूस कर रही थी. मैं शर्मिली इंसान नहीं हूं. 

 43 साल राइमा सेन अबतक कुंवारी हैं. शादी पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, वो अपनी लाइफ से खुश हैं. शादी हर चीज का सैल्यूशन नहीं है. 

वहीं अब वो NRI Wives के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही हैं. फिल्म में उनके साथ भाग्यश्री और हितेन तेजवानी हैं.