यश से पहले इस सुपरस्टार को ऑफर हुआ था 'रावण' का रोल, कर दिया इनकार

03 July 2025

Credit: @hrithikroshan, @thenameisyash

डायरेक्टर नितेश तिवारी की मच-अवेटेड 'रामायण' का पहला लुक टीजर रिलीज हो गया है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. मेकर्स की प्रेजेंटेशन उन्हें अच्छी ही लगी है.

नमित मल्होत्रा की 'रामायण'

'रामायण' के टीजर में फैंस को रणबीर और यश की भी एक छोटी झलक दिखाई गई. रणबीर 'राम' और यश 'रावण' के किरदार में छाए नजर आए. हालांकि फिल्म में उनके पूरे लुक पर सस्पेंस बना हुआ है.

फिल्म में यश को 'रावण' का किरदार निभाता देख फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. मगर क्या आपको पता है कि यश से पहले मेकर्स फिल्म में सुपरस्टार ऋतिक रोशन को 'रावण' के किरदार के लिए कास्ट करने वाले थे.

'रामायण' के मेकर्स चाहते थे कि वो ऋतिक के चार्म और स्क्रीन प्रेजेंस का इस्तेमाल कर उन्हें रणबीर के सामने इस तरह लेकर आएं जिसे बड़े पर्दे पर देखने में फैंस को भी बहुत मजा आए. 

लेकिन ऋतिक ने इस किरदार को करने से इनकार कर दिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार को फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई थी. मगर ऋतिक स्क्रीन पर दोबारा विलेन का किरदार नहीं निभाना चाहते थे.

उन्होंने उसी दौरान 'विक्रम वेधा' फिल्म में विलेन का रोल प्ले किया था. ऋतिक का मानना था कि उनके फैंस उन्हें सिर्फ हीरो के रोल में देखना पसंद करते हैं. कई मीटिंग्स के बाद, वो इस प्रोजेक्ट से बाहर हुए.

ऋतिक के जाने के बाद मेकर्स ने 'केजीएफ' फेम यश को 'रावण' के किरदार में कास्ट किया. अब यश और रणबीर बहुत जल्द आमने-सामने नजर आएंगे. बता दें कि 'रामायण' दो पार्ट्स में रिलीज होगी.

जहां इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 को रिलीज होगा. वहीं इसका दूसरा पार्ट उसके अगले ही साल यानी दिवाली 2027 को रिलीज होगा. फिल्म में रवि दुबे, सनी देओल और साई पल्लवी भी नजर आएंगे.