कटरीना कैफ का ख्याल न तो पति विक्की कौशल और न ही खास दोस्त सलमान खान इतना रखते हैं, जितना कि ये शख्स रखता है.
इन्होंने दिया कटरीना का साथ
20 साल से उनके साथ ये शख्स कोई और नहीं बल्कि कटरीना के पर्सनल असिस्टेंट हैं. अशोक के लिए कटरीना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्रैटीट्यूड पोस्ट शेयर किया.
कटरीना ने लिखा- आज बीस साल पूरे हो गए. मिस्टर अशोक शर्मा, ये वो इंसान हैं जिन्होंने पिछले 20 सालों में मेरे साथ सबसे ज्यादा वक्त बिताया है.
हंसी-मजाक से लेकर उत्साह बढ़ाने वाली बातचीत तक...मेरे द्वारा मांगी गई चीजें न पीने को लेकर झगड़ों तक. या मैं अपना मन बदल रही हूं कि मैं असल में क्या चाहती हूं.
कटरीना ने आगे लिखा- अगर किसी ने मुझे सेट पर परेशान कर दिया तो अशोक ने भी आंसू बहाए हैं. हम दोनों इन सभी दौर से साथ में गुजरे हैं.
हमेशा ही उनका दोस्ताना चेहरा हमेशा मेरे साथ रहा. एक ऐसा स्थिर इंसान, जिसे आमतौर पर मेरे कुछ कहने से पहले पता होता है कि मुझे क्या चाहिए. हमेशा मुझ पर सतर्क नजर रखता है.
कटरीना ने आगे भी साथ काम करने की विश को जताते हुए लिखा- ये अगले 20 सालों के लिए है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा, सोनल चौहान, निमृत कौर समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी और कटरीना के पोस्ट पर रिस्पेक्ट शो किया.
कटरीना कैफ हाल ही में फोनभूत में नजर आई थीं. वहीं उनकी आने वाली फिल्मों में सलमान खान के साथ टाइगर 3 और मैरी क्रिसमस शामिल है.