shammi kapoor son graduate

कपूर खानदान में इकलौते ग्रेजुएट हैं ये शख्स, 67 साल की उम्र में मिला सर्ट‍िफ‍िकेट

AT SVG latest 1

15 DEC 2024

Credit: Instagram

image

सेलिब्रिटीज से भरी बॉलीवुड की आइकॉनिक कपूर फैमिली में सैंकड़ों फिल्म स्टार्स हैं, लेकिन पढ़ाई से सभी का दूर का नाता रहा है. 

कौन है पहला ग्रैजुएट

image

लेकिन आज हम इस फैमिली के उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी पढ़ाई पूरी की और ग्रैजुएशन किया. वो कोई और नहीं बल्कि आदित्य राज कपूर हैं. आदित्य शम्मी कपूर के बेटे हैं. 

image

आदित्य कपूर फैमिली के इकलौते बेटे हैं जिन्होंने 67 की उम्र में, 2023 में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से फिलोसॉफी सब्जेक्ट में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की. 

image

इसके बाद 2024 में उन्होंने अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाते हुए टीचिंग करियर को चुना. खबर है कि वो 'Synthesis of Eastern and Western virtue ethics' पर अपना पहला लेक्चर भी दे चुके हैं. 

image

शम्मी कपूर और गीता बाली के बेटे आदित्य का जन्म 1956 में हुआ था. उन्होंने फिल्मों में भी अपनी पारी खेली लेकिन सक्सेसफुल नहीं हो पाए. 

image

आदित्य ने लॉरेंस स्कूल से पढ़ाई की, इसके बाद राज कपूर को बॉबी फिल्म में असिस्ट किया, और फिर सत्यम शिवम सुंदरम और धरम करम में एक्ट किया. 

image

आदित्य ने 2010 में कमबैक किया और चेज फिल्म में काम किया. 2014 में उन्होंने टीवी सीरियल एवरेस्ट से भी किस्मत आजमाई लेकिन बात नहीं बनी. 

image

बता दें, कपूर फैमिली में आज तक किसी ने ग्रैजुएशन नहीं किया क्योंकि सब ही कम उम्र में फिल्म लाइन में कूद पड़े थे. राज कपूर स्कूल ड्रॉप आउट रहे. 

image

उनके साथ भाई शम्मी, शशि ने पढ़ाई छोड़ फिल्म लाइन जॉइन की. वहीं ऋषि, रंधीर और राजीव कपूर ने भी स्कूल छोड़ दिया था. करिश्मा, करीना भी कॉलेज नहीं गए हैं. रणबीर भी एकेडमिक नहीं बल्कि एक्टिंग स्कूल गए हैं.