परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पति पत्नी बन चुके हैं. कपल ने 24 सितंबर को सात फेरे लिए. उनकी वेडिंग फोटोज हर तरफ छा गई हैं. इस बीच एक्ट्रेस के वेडिंग गाउन की डिटेल्स पर सभी का ध्यान जा रहा है.
परिणीति ने अपनी शादी की चुनरी पर पति राघव चड्ढा का नाम लिखवाया था. इसके चर्चे खूब हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने शादी से एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें चुनरी और नाम को देखा जा सकता है.
लेकिन क्या आपको पता है कि परिणीति की तरह उनकी बड़ी बहन प्रियंका ने भी अपने पति निक जोनस का नाम अपने वेडिंग आउटफिट पर लिखवाया था.
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक का पूरा नाम 'निकोलस जेरी जोनस' लिखवाया था. अपनी क्रिश्चियन वेडिंग गाउन के साथ पहने वेल में ये नाम लिखवाया था.
इस वेल में निक जोनस के नाम के साथ-साथ 'दिसंबर 2018', 'कम्पैशन' और 'ॐ नमः शिवाय' भी लिखा हुआ था. अमेरिका के फेमस डिजाइनर ब्रांड राल्फ लॉरेन ने ये वेडिंग आउटफिट तैयार किया था.
निक और प्रियंका ने हिन्दू रीति-रिवाज से भी शादी की थी. इस शादी में एक्ट्रेस ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसे डिजाइनर सब्यसाची ने बनाया था. निक शेरवानी में नजर आए थे.
परिणीति चोपड़ा के वेडिंग आउटफिट की बात तो इसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बनाया था. वहीं राघव के डिजाइनर उनके मामा पवन सचदेवा थे.
परिणीति और राघव की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस और सेलेब्स से कपल को ढेरों बधाई मिल रही हैं.