फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शनाया को मिला साउथ का साथ
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर दो साल से अपने डेब्यू के इंतजार में हैं, लेकिन हर बार उनकी उम्मीदों पर पानी ही फिरता दिखाई दिया है.
करण जौहर ने शनाया, गुरफतेह पीरजादा, लक्ष्य लालवानी को लेकर बेधड़क फिल्म का अनाउंसमेंट तो किया, लेकिन फिल्म पर काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया.
ऐसे में शनाया भी शायद इंतजार कर कर के ऊब गई हैं. इसलिए तो उन्होंने साउथ का दामन थाम लिया है.
खबर है कि शनाया मलयामल फिल्मों के स्टार मोहनलाल की फिल्म Vrushabha से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं.
एकता कपूर की इस फिल्म Vrushabha को कन्नड़ डायरेक्टर नंद किशोर डायरेक्ट करने वाले हैं.
ये एक पीरियड फिल्म होगी. इसकी कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते के बारे में है.
बताया जा रहा है कि शनाया का रोल काफी अहम होने के साथ-साथ काफी ग्लैमरस और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड होगा.
ये फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है, जिसकी कहानी पास्ट और प्रेजेंट के इर्द-गिर्द घूमेगी.
ये फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है, जिसकी कहानी पास्ट और प्रेजेंट के इर्द-गिर्द घूमेगी.