बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ है. कैसे दोनों मिले और शादी करने का फैसला किया.
लेकिन ये बात शायद ही किसी को पता हो कि गोविंदा से पहले उनकी पत्नी किसी और को दिल दे बैठी थीं.
इतना ही नहीं उस एक्टर से सुनीता शादी भी करना चाहती थीं. उन्होंने अपने पापा से इस बारे में बात भी कर ली थी.
Pic Credit: Getty Imagesसुनीता ने इंडियन आइडल के सेट पर अपने पहले प्यार का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वो धर्मेंद्र पर कितनी फिदा थीं और उनसे शादी तक करना चाहती थीं.
Pic Credit: Getty Imagesशो के सेट पर उस दिन धर्मेंद्र भी मौजूद थे, उन्हें देख वो अपनी फीलिंग्स को रोक नहीं पाई और अपने दिल की बात कह डाली.
Pic Credit: Getty Imagesसुनीता ने कहा- धर्मेंद्र जी, आपको देख मैं कांपने सी लगी हूं. मैं 4-5 साल की थी जब मैंने अपने डैडी से कहा कि मुझे धर्मेंद्र से शादी करनी है.
'मेरे डैडी ने मुझे समझाया कि अभी तुम बहुत छोटी हो. लेकिन मैंने जिद्द पकड़ ली थी. मैंने कहा देखो ना वो कितने सुंदर और हैंडसम हैं.'
सुनीता ने आगे कहा कि- ये बात गोविंदा भी जानते हैं, इसलिए जब मेरा बेटा यश मेरे पेट में था तो उन्होंने मुझे धर्मेंद्र जी के फोटोज दिए, तो मैंने इतना अच्छा प्रोडक्ट दिया.
धर्मेंद्र भी सुनीता की बात सुन काफी खुश हुए और बोले- आपका इतना प्यार देख, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं जमी पर खड़ा हूं या आसमान में.