13 April 2023 PC: Instagram

इस एक्टर पर फिदा थीं गोविंदा की पत्नी, शादी करने का बनाया था प्लान

गोविंदा नहीं थे पत्नी का पहला प्यार 

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ है. कैसे दोनों मिले और शादी करने का फैसला किया. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन ये बात शायद ही किसी को पता हो कि गोविंदा से पहले उनकी पत्नी किसी और को दिल दे बैठी थीं. 

Pic Credit: Getty Images

इतना ही नहीं उस एक्टर से सुनीता शादी भी करना चाहती थीं. उन्होंने अपने पापा से इस बारे में बात भी कर ली थी. 

Pic Credit: Getty Images

सुनीता ने इंडियन आइडल के सेट पर अपने पहले प्यार का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वो धर्मेंद्र पर कितनी फिदा थीं और उनसे शादी तक करना चाहती थीं. 

Pic Credit: Getty Images

शो के सेट पर उस दिन धर्मेंद्र भी मौजूद थे, उन्हें देख वो अपनी फीलिंग्स को रोक नहीं पाई और अपने दिल की बात कह डाली. 

Pic Credit: Getty Images

सुनीता ने कहा- धर्मेंद्र जी, आपको देख मैं कांपने सी लगी हूं. मैं 4-5 साल की थी जब मैंने अपने डैडी से कहा कि मुझे धर्मेंद्र से शादी करनी है. 

Pic Credit: Getty Images

'मेरे डैडी ने मुझे समझाया कि अभी तुम बहुत छोटी हो. लेकिन मैंने जिद्द पकड़ ली थी. मैंने कहा देखो ना वो कितने सुंदर और हैंडसम हैं.'

Pic Credit: Getty Images

सुनीता ने आगे कहा कि- ये बात गोविंदा भी जानते हैं, इसलिए जब मेरा बेटा यश मेरे पेट में था तो उन्होंने मुझे धर्मेंद्र जी के फोटोज दिए, तो मैंने इतना अच्छा प्रोडक्ट दिया. 

Pic Credit: Getty Images

धर्मेंद्र भी सुनीता की बात सुन काफी खुश हुए और बोले- आपका इतना प्यार देख, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं जमी पर खड़ा हूं या आसमान में.

Pic Credit: Getty Images