जब चार जवान बेटों की मां बनने से डरीं हेमा, बागबान को किया इनकार, फ‍िर ऐसे बनी बात

12 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

हेमा मालिनी ने बागबान फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक किया था. इस फिल्म में उन्होंने चार लड़कों की मां का रोल निभाया था.

हेमा को नहीं करना था मां का रोल

हेमा इस फिल्म को नहीं करना चाहती थीं. लेकिन इसके लिए उन्हें एक खास शख्स ने राजी किया था. और ये इंसान धर्मेंद्र नहीं बल्कि उनकी मां जया लक्ष्मी थीं.

हेमा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब फिल्ममेकर रवि चोपड़ा उन्हें बागबान की कहानी सुनाने आए तो उन्होंने ना कह दिया था. 

क्योंकि हेमा सालों बाद कमबैक कर रही थीं, वो चार जवान लड़कों की मां का रोल नहीं करना चाहती थीं.

रवि चोपड़ा जब कहानी सुना रहे थे, उस दौरान हेमा की मां भी वहां मौजूद थीं. उन्होंने ही एक्ट्रेस को मनाया. 

दरअसल कहानी सुनने के बाद हेमा ने मां से कहा- 'चार इतने बड़े-बड़े लड़कों की मां का रोल करने को बोल रहे हैं. मैं ये कैसे कर सकती हूं'.

लेकिन मेरी मां ने मुझे समझाया और कहा- 'नहीं, नहीं, तुम्हे ये फिल्म करनी चाहिए'. मैंने कहा- क्यों? उन्होंने कहा, 'फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है.

लेकिन हेमा को लगा कि लंबे गैप के बाद मैं काम कर रही हूं तो मैं ये फिल्म क्यों करुं. पर मां ने उन्हें कहा कि तुम्हे ये जरूर करनी चाहिए'. 

हेमा की मां की बात सही भी निकली. बागबान सुपरहिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट अमिताभ बच्चन थे. दोनों को बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड भी मिला था.