फिल्ममेकर पूजा भट्ट हाल ही में एक इंटरव्यू में पर्सनल और प्रोफेशनल चीजों को लेकर खुलासा करती नजर आईं. साल 2003 में फिल्म आई थी, 'जिस्म'.
पूजा भट्ट का खुलासा
इस फिल्म ने बिपाशा बसु को रातोरात स्टार बना दिया था. इनकी सिजलिंग अदाओं पर ऑडियन्स मर मिट रही थी. पर क्या आप जानते हैं कि बिपाशा फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं.
पूजा भट्ट ने कहा- जॉन अब्राहम के साथ मैं चाहती थी कि सनी लियोनी स्क्रीन शेयर करे. पर उनके पास पहले से ही काफी प्रोजेक्ट्स थे. इसलिए फिर मैंने बिपाशा को साइन किया.
"मैंने सनी लियोनी के बारे में एक न्यूजपेपर में पढ़ा था. उसपर उनकी फोटो के साथ लिखा था कि आप सभी को इनपर ध्यान देने की जरूरत है."
"उस समय मेरे ऑफिस ने उनकी मैनेजर को कॉन्टैक्ट किया जो अमेरिका में थीं. उन्होंने हमें बताया कि सनी ने पेंटहाउस के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है."
"ऐसे में 'जिस्म' कर पाना उनके लिए मुमकिन नहीं. उनके कुछ प्रोफेशनल कमिटमेंट्स हैं. फिर हम बिपाशा के पास गए और हमें कोई अफसोस नहीं है."
"फिल्म में बिपाशा ने कहर ढा दिया. वो स्टनिंग थीं. बिपाशा और जॉन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को इतनी धमाकेदार दिखी है वो अद्भुत थी."
पर पूजा भट्ट ने सनी लियोनी के साथ काम करने का जज्बा नहीं छोड़ा. उन्होंने ठान लिया था कि वो एक दिन सनी के साथ काम जरूर करेंगी.
साल 2012 में जब पूजा ने 'जिस्म 2' बनाई तो उन्होंने उसमें सनी लियोनी को कास्ट किया. सनी की यह हिंदी डेब्यू फिल्म रही है.