पति अजय नहीं इस एक्टर को मन ही मन पसंद करती हैं काजोल, हुआ खुलासा

21 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

काजोल कितनी बिंदास एक्ट्रेस हैं, ये तो हर कोई जानता है. वो कभी कुछ छुपाने में विश्वास नहीं रखती हैं, हमेशा खुलकर बोलती हैं.

कौन है काजोल की पसंद?

लेकिन काजोल की लाइफ का ये सीक्रेट शायद ही कोई जानता होगा. एक्ट्रेस मन ही मन किसी को पसंद करती हैं.

नहीं...नहीं...ये सीक्रेट क्रश उनके पति अजय देवगन नहीं हैं. बल्कि कोई इंडस्ट्री के कोई और एक्टर हैं. 

इसके बारे में करण जौहर ने एक शो के दौरान खुलासा किया था. तब काजोल भी वहां मौजूद थीं और उन्होंने हामी भरी थी.

द कपिल शर्मा शो पर करण जौहर ने बताया कि काजोल को अक्षय कुमार पर सीक्रेट क्रश है. वो उन्हें बेहद पसंद करती हैं. 

इसके साथ ही करण ने बताया कि ऋषि कपूर की हिना फिल्म के प्रीमियर के दौरान दोनों अक्षय को ढूंढ रहे थे. 

क्योंकि काजोल को उनसे बात करनी थी. एक्ट्रेस को अक्षय बेहद पसंद हैं. काजोल ने भी इसे सही बताया था. 

काजोल और अक्षय दोनों ही 90 के दशक में बेहद हिट रहे हैं. बावजूद इसके दोनों ने साथ में एक ही फिल्म 'ये दिल्लगी' की.

हाल ही में काजोल ने द ट्रायल से ओटीटी पर डेब्यू किया है. जल्द ही वो दो पत्ती और सरजमीं फिल्म में नजर आने वाली हैं.