22 June 2025
Credit: Nora Fatehi
एक्ट्रेस नोरा फतेही ने डांसिंग फील्ड में काफी अच्छा ग्रो किया है. फिल्मों में आइटम सॉन्ग करके, फैन्स को इम्प्रेस भी किया है. नोरा की दिलकश अदाओं पर दुनिया फिदा है.
कहना गलत नहीं होगा, रियलिटी शो 'बिग बॉस' करने के बाद अगर कोई है, जिसमें बड़ा नाम और शोहरत कमाई है तो वो नोरा फतेही हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में नोरा का बहुत नाम है. अपनी अदाओं से तो आज भी ये लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती नजर आती हैं.
बीते 10 सालों में नोरा के फिजिकल अपीयरेंस में भी काफी बदलाव नोटिस किए गए हैं. इनमें से एक उनकी नोज सर्जरी रही है.
नोरा, 'बिग बॉस 9' में नजर आई थीं. एक्टर-होस्ट प्रिंस नरूला संग इनकी बॉन्डिंग कई लोगों को पसंद आई थी. साल 2015 से अबतक 10 सालों में नोरा काफी बदल गई हैं.
नोरा की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिनमें से एक उनका पहले और अब के लुक वाली फोटो भी है.
नोरा ने नोज सर्जरी करवाई है, इनमें ऐसा देखा जा सकता है. हालांकि, नोरा की ओर से इसपर आजतक कुछ नहीं कहा गया है. पर फैन्स सर्जरी के बाद के फीचर्स से काफी इम्प्रेस नजर आते रहे हैं.