नोरा ने हाल ही में अपना ट्रेडिशनल फोटोशूट करवाया है.
नोरा इस सिंपल ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं.
हल्के गोल्डन कलर की कढ़ाईदार साड़ी में नोरा गॉर्जियस लग रही हैं.
नोरा ने गोल्डन ऑक्सिडाइज्ड नेकलेस कैरी किया है. साथ ही मैचिंग ईयररिंग और सिल्वर हैंड कफ्स भी हैं.
यह साड़ी अंजुल भंडारी द्वारा डिजाइन की गई है.
उनकी सारी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
नोरा फतेही बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं.
नोरा का हर एक अंदाज फैंस को दीवाना कर देता है.
अब तक नोरा वेस्ट्रन ड्रेसेज में ही ज्यादा दिखती आई हैं.