ग्लैमर गर्ल नोरा फतेही का सिजलिंग लुक सामने आया है.
डीप नेक रेड ग्लिटरी गाउन में नोरा कहर बरपा रही हैं.
नोरा का ये थाई हाई स्लिट गाउन फैंस का दिल जीत रहा है.
नोरा ने शाइनी गाउन को गोल्डन नेक एक्सेसरीज और ईयरिंग्स संग टीमअप किया है.
एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप किया है. नोरा का हेयरस्टाइल उन्हें क्लासी बना रहा है.
हाफ टाई पोनी में नोरा फतेही किलर लग रही हैं. उन्होंने पैपराजी को कैंडिड पोज दिए.
नोरा इस ब्यूटीफुल आउटफिट को पहनकर झलक दिखला जा के सेट पर पहुंचीं.
नोरा का ये सुपर सिजलिंग लुक आपको कैसा लगा?