ढाई लाख की पिंक साड़ी में नोरा फतेही का जलवा
नोरा फतेही को वेस्टर्न कपड़ों में तो देखा ही होगा, पर साड़ी में भी एक्ट्रेस हुस्न की परी लगती हैं.
हाल ही में नोरा ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पिंक साड़ी में गजब ढा दिया था. वे ये साड़ी पहनकर डांस दीवाने जूनियर के सेट पर नजर आईं थी.
पिंक साड़ी के साथ नोरा ने क्रॉप्ड हेम, डीप वी नेकलाइन, फेदर एक्सेंट डिजाइन वाला ब्लाउज पहना था.
साड़ी की डिटेल्स पर आएं तो इसके बॉर्डर में गोल्ड सेक्विन्स, एंब्रॉयडरी जिसपर कीमती स्टोन वर्क किया हुआ है.
मनीष मल्होत्रा के लेटेस्ट कलेक्शन 'खाब' की इस पिंक साड़ी की कीमत ढाई लाख रुपये है.
नोरा की तरह अगर आप भी ये साड़ी अपने वार्डरोब में ऐड करना चाहते हैं तो जेब ढीली करनी पड़ेगी.
खुले बाल, स्पार्कली बेबी पिंक आई शैडो, आईलाइनर, काजल और पिंक लिपस्टिक से नोरा ने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
नोरा के इस लुक की काफी तारीफ हुई थी. एक्ट्रेस के इस ब्यूटीफुल लुक के पीछे उनकी स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा का हाथ है.