बॉलीवुड इंडस्ट्री की डीवा नोरा फतेही अपने सुपर सिजलिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
नोरा के स्टनिंग आउटफिट में उनके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.
हाल ही में नोरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी बेहद सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं.
नोरा ने अपने शूट से BTS वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं. नोरा इन तस्वीरों में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्रालेट और थाई हाई स्लिट लहंगे में नोरा बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.
नोरा की ब्रालेट और लहंगे पर चिकनकारी और सीक्वेन गोटा पट्टी और शीशे का वर्क हुआ है.
नोरा ने अपने सुपर स्टनिंग लहंगे के साथ हैवी नेकलेस भी कैरी किया है. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने नेट के दुपट्टे को शोल्डर पर ड्रैप किया है.
नोरा लंहगे संग सिर पर Head Gear पहने हुए पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में नोरा का लुक, उनकी कातिलाना अदाएं किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
लाइट शिमरी आईशैडो के साथ ब्राउन न्यूड कलर की लिपस्टिक नोरा के आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर रही है.
नोरा के इस सिजलिंग और सुपर गॉर्जियस लुक ने इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर दिया है.