समंदर किनारे नोरा फतेही का किलर वाइब
एक्ट्रेस नोरा फतेही एक बार फिर सोशल मीडिया की सेंसेशन बनी हुई हैं.
नोरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं.
इन फोटोज में नोरा ब्लैक बिकिनी टॉप और ब्लू डेनिम शॉर्ट्स में पोज देती दिख रही हैं.
आउटफिट को नोरा ने ब्लैक सनग्लासेज, गोल्डन हूप्स और लो हेयर बन के साथ स्टाइल किया.
फोटोज में नोरा अपने राइट, लेफ्ट और बैक प्रोफाइल को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
नोरा इन दिनों मॉरिशियस में समंदर किनारे चिल रही हैं. इन फोटोज में उनके साथ उनके फोटोग्राफर दोस्त भी हैं.
फोटोग्राफर अनूप सुर्वे खुली शर्ट में नोरा के साथ अमेजिंद केमिस्ट्री जमाते हुए पोज दे रहे हैं.
नोरा ने फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखा , ‘Vibe’ और साथ में डॉल्फिन मछली के इमोजी डाले.
नोरा की ये फोटोज फैंस के बीच जबरदस्त हिट हुईं, पोस्ट के महज चंद मिनटों में इसपर 7.5 लाख से ज्यादा लाइक्स आए.