11 MAR 2025
Credit: Instagram
नोरा फतेही एक डांसर के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी है, अब बतौर एक्टर भी अपने आप को प्रूव करना चाहती हैं. वो अभिषेक बच्चन संग 'बी हैप्पी' में नजर आएंगी.
नोरा ने BBC को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक्टिंग ऑफर देने के बदले मेकर्स उनसे फ्री में आइटम सॉन्ग्स करवाते थे. उन्हें इस बात का बहुत दुख होता था.
नोरा बोलीं- मैंने इतना संवेदनशील होना बंद कर दिया है. मैंने चीजों के बारे में रोना बंद कर दिया. मुझे रिजेक्शन से बहुत दुख होता था, जब लोग मुझे मौके नहीं देते थे, मेरे बारे में गॉसिप करते थे.
लेकिन एक दिन मुझे एहसास हुआ कि ये चीजें मायने नहीं रखतीं, क्योंकि अगर आप मुझे मना करते हैं, अगर आप मुझे मौके नहीं देते, तो मैं उन अवसरों को खुद ही बना लूंगी.
मेरे पास अपने तरीके हैं. मैं बात कर सकती हूं, मैं समझदार हूं, मैं खुद को बेहतर तरीके से पेश कर सकती हूं. मुझे ऐसा करने के लिए किसी और की जरूरत नहीं है. मैंने लोगों पर डिपेंड रहना बंद कर दिया.
नोरा ने आगे बताया कि बाद में कुछ मेरे पास आते और कहते कि क्या तुम मेरी फिल्म में एक गाना कर सकती हो. हम वादा करते हैं तुम्हें अगली फिल्म में रोल देंगे.
लेकिन वो ऐसा कभी करते नहीं. मेरे साथ फिल्म मेकर्स ने ऐसा किया है. इसके बाद वो गायब हो गए, लेकिन अब नहीं. मैं अगर चाहूंगी तो ही कुछ करूंगी. मुझे बदले में कुछ नहीं चाहिए.
नोरा ने बताया कि लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब मैं थक कर ब्रेक ले लूं. लेकिन मैं ब्रेक नहीं लेती, मेरी कोई पर्सनल लाइफ नहीं है. मैं न सोती हूं-न खाती हूं. मैं कहीं नहीं जा रही हूं.
नोरा बोलीं कि वो बॉलीवुड में फिल्में करना चाहती हैं और करेंगी. मैं अपना इंटरनेशनल म्यूजिक भी करूंगी, किसी के लिए कुछ नहीं छोड़ने वाली.