26 April 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. वो अपना देश छोड़कर इंडिया नाम कमाने आईं जहां उन्हें अब भरपूर प्यार मिल रहा है.
नोरा कई बार अपने इंटरव्यूज के अंदर मुंबई में अपने शुरुआती मुश्किल दिनों को याद कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि वो काफी डरी हुई थीं. लेकिन जिस तरह से इंडिया के लोगों ने उन्हें अपनाया, वो देखकर उन्हें विश्वास नहीं हो पाया.
अब एक नए इंटरव्यू में नोरा ने फिर से इंडिया और उनके फैंस पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें इतने लोगों का प्यार मिल पाएगा. उनका कहना है कि इंडिया के लोगों ने ही उन्हें आज इतना पॉपुलर बनाया है.
नोरा ने कहा, 'मेरी परवरिश टोरंटो में हुई थी. मैंने अपना शहर छोड़कर इंडिया, बॉलीवुड में तब गई जब मैं 22-23 साल की थी. मेरा इंडिया से कोई कनेक्शन नहीं था. मुझे नहीं पता, लेकिन उस दिन मुझे लगा कि मैं इंडिया जाऊंगी.'
'मैंने अपने बैग उठाए और इंडिया आकर अपनी एक लंबी स्ट्रगल वाली जर्नी बॉलीवुड में शुरू की.' नोरा से पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस का दिल अब इंडिया में है, तो उन्होंने जवाब दिया, '100% इंडिया में ही मेरा दिल है. क्योंकि इंडिया जाने से पहले मैं सिर्फ टोरंटो वाली नोरा थी.'
'लेकिन जब मैं इंडिया में आई, तो मेरे साथ ऐसा हुआ जैसे मेरा नया जन्म हुआ हो. इंडिया ने नोरा फतेही को बनाया है. जो प्यार और सम्मान मुझे 1.3 बिलियन लोगों से मिलता है वो शानदार है. ये ऐसी चीज है जो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोची थी.'
नोरा अंत में कहती हैं कि वो इंडिया के लोगों को दिल से शुक्रिया कहती हैं क्योंकि उन्होंने एक्ट्रेस को इंडियन नहीं होने के बावजूद अपना बनाया. नोरा फतेही आज एक बहुत बड़ी स्टार हैं जिसमें उनके इंडियन फैंस का बहुत बड़ा हाथ रहा है.
बात करें नोरा फतेही के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रॉयल्स' में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगी. उनकी नई सीरीज 9 मई से स्ट्रीम होगी.