nora fatehi 2ITG 1741451171088

बॉलीवुड से फेमस हुईं नोरा फतेही, अपनी सक्सेस पर बोलीं- मुझे इंडिया ने बनाया...

AT SVG latest 1

26 April 2025

Credit: Instagram

nora fatehi 8ITG 1741451178468

बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. वो अपना देश छोड़कर इंडिया नाम कमाने आईं जहां उन्हें अब भरपूर प्यार मिल रहा है.

सक्सेस पर बोलीं नोरा फतेही

nora fatehi 5ITG 1741451175487

नोरा कई बार अपने इंटरव्यूज के अंदर मुंबई में अपने शुरुआती मुश्किल दिनों को याद कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि वो काफी डरी हुई थीं. लेकिन जिस तरह से इंडिया के लोगों ने उन्हें अपनाया, वो देखकर उन्हें विश्वास नहीं हो पाया.

nora fatehi 10ITG 1741451181475

अब एक नए इंटरव्यू में नोरा ने फिर से इंडिया और उनके फैंस पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें इतने लोगों का प्यार मिल पाएगा. उनका कहना है कि इंडिया के लोगों ने ही उन्हें आज इतना पॉपुलर बनाया है.

nora fatehi 7ITG 1741451176931

नोरा ने कहा, 'मेरी परवरिश टोरंटो में हुई थी. मैंने अपना शहर छोड़कर इंडिया, बॉलीवुड में तब गई जब मैं 22-23 साल की थी. मेरा इंडिया से कोई कनेक्शन नहीं था. मुझे नहीं पता, लेकिन उस दिन मुझे लगा कि मैं इंडिया जाऊंगी.'

nora fatehi 4ITG 1741451174034

'मैंने अपने बैग उठाए और इंडिया आकर अपनी एक लंबी स्ट्रगल वाली जर्नी बॉलीवुड में शुरू की.' नोरा से पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस का दिल अब इंडिया में है, तो उन्होंने जवाब दिया, '100% इंडिया में ही मेरा दिल है. क्योंकि इंडिया जाने से पहले मैं सिर्फ टोरंटो वाली नोरा थी.'

nora fatehi 1ITG 1741451184635

'लेकिन जब मैं इंडिया में आई, तो मेरे साथ ऐसा हुआ जैसे मेरा नया जन्म हुआ हो. इंडिया ने नोरा फतेही को बनाया है. जो प्यार और सम्मान मुझे 1.3 बिलियन लोगों से मिलता है वो शानदार है. ये ऐसी चीज है जो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोची थी.'

nora fatehi

नोरा अंत में कहती हैं कि वो इंडिया के लोगों को दिल से शुक्रिया कहती हैं क्योंकि उन्होंने एक्ट्रेस को इंडियन नहीं होने के बावजूद अपना बनाया. नोरा फतेही आज एक बहुत बड़ी स्टार हैं जिसमें उनके इंडियन फैंस का बहुत बड़ा हाथ रहा है.

zeenat aman

बात करें नोरा फतेही के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रॉयल्स' में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगी. उनकी नई सीरीज 9 मई से स्ट्रीम होगी.