एनिमल प्रिंट ड्रेस में नोरा की बीच पर मस्ती

By: Pooja Saha Pic Credit: norafatehi instagram 31st July 2021

बीच पर मस्ती करती नोरा इस टाइगर प्रिंट ड्रेस में बहुत ग्लैमरस लग रही हैं.

नोरा के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

नोरा ने अपने फैंस के साथ बीच का ये वीडियो भी शेयर किया है.

नोरा फतेही का फैशन सेंस बहुत ही बढ़िया है.

नोरा का एनिमल प्रिंटेड ड्रेस में ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में नोरा बीच पर संसेट का मजा लेतीं दिख रही हैं. 

वेस्टर्न ड्रेस, कानों में सिंपल बड़े ईयररिंग नोरा पर काफी जंच रहे हैं.

नोरा कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. उनका यह लुक फैंस के बीच छाया हुआ है.

नोरा का यह डांस वीडियो सबको पसंद आ रहा है. इसके बहुत चर्चे हो रहे हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...