नोरा फतेही के देसी अंदाज ने बोल्ड लुक को दी मात!

By: Pooja Saha Pic Credit: norafatehi instagram 21st September 2021

नोरा फतेही बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में से एक हैं.

नोरा वेस्टर्न और इंडियन दोनों आउटफिट्स में ही कमाल लगती हैं.

नोरा ने हाल ही में रोहित बली के डिजाइन किए सफेद ड्रेस में फोटोशूट कराया था.

इस फुल स्लीव्स ड्रेस को नोरा ने बेज शीर दुपट्टे के साथ पेयर किया.

नोरा ने इस ड्रेस के साथ एक्सेसरीज़ को छोड़कर अपना लुक बिल्कुल सिंपल रखा.

नोरा का इंडियन ड्रेस कलेक्शन देखते ही बनता है.

इंस्टाग्राम पर नोरा के 32 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

नोरा अपने स्टनिंग लुक के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं.

नोरा इंस्टा पर आए-दिन अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

साड़ी, लहंगा, सूट...हर आउटफिट में नोरा कमाल लगती हैं.

नोरा का अपना एक अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट है.

नोरा का ये देसी अवतार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

नोरा हाल ही में भुज मूवी में नजर आईं.

नोरा फतेही कई लोकप्रिय डांस नंबर जैसे दिलबर (सत्यमेव जयते), कमरिया (स्त्री) और ओ साकी साकी (बाटला हाउस) में दिखाई दी हैं.

नोरा मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बहुत अच्छी बैली डांसर भी हैं.

नोरा फतेही का जन्म कनाडा में हुआ था. वह हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 

नोरा बाहुबली मूवी के एक गाने में भी नजर आ चुकी हैं.

नोरा अपने टैलेंट के दम पर लगातार आगे बढ़ रही हैं.

नोरा के फैशन सेंस का वाकई कोई जवाब नहीं है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...